Top 20 Worst Password 2020 साल 2020 के सबसे ख़राब टॉप 20 पासवर्ड! जो एक सेकण्ड में हो जाते हैं हैक!

नमस्कार दोस्तों,

    मैं अरविंद माच्छी और आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग "Mr. Smart Khopadi" में। दोस्तों इस पोस्ट का टाइटल पढ़के आपको झटका लगा होगा! लेकिन यह सच हैं की कुछ ऐसे पासवर्ड लोगों द्वारा रखें गए हैं जिन्हें हैकर्स करीब 2.3 करोड़ बार हैक कर चुके हैं! रिसर्च से पता चलता है की बहुत सारे लोग पासवर्ड को याद रखने के लिए सरल और आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह भी सच हैं की आसान पासवर्ड ही सबसे ज्यादा बार हैक किये गए हैं



ये रहा साल 2020 का सबसे ख़राब पासवर्ड 

साल 2020 में 123456 इस पासवर्ड को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा हैं और इसे हैकर्स ने करीब 2.3 करोड़ बार हैक किया हैं इसकी जानकारी पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी सालाना रिपोर्ट में दी हैं इस पासवर्ड को लाखो लोगों द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किया गया है और इसे हैक करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लगता। जारी की गई सबसे ख़राब 200 पासवर्ड की लिस्ट में 123456789 दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा है। इसके बाद Picture1 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ है।

पांच साल बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला!

एक सॉफ्टवेयर फर्म के साल 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक 123456 पासवर्ड को साल का सबसे खराब पासवर्ड माना गया था। 123456 यह पासवर्ड उस साल सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में पहले स्थान पर था, उसके बाद दूसरे पर 'password' था। पांच साल बाद भी बहुत कुछ नहीं बदला है। अब NordPass की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भी 123456 सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है और password चौथे स्थान पर आता है।

कैटेगरी वाइज पासवर्ड  

NordPass के रिसर्च से पता चलता है की बहुत सारे लोग पासवर्ड को याद रखने के लिए सरल और आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह भी सच हैं की आसान पासवर्ड ही सबसे ज्यादा बार हैक किये गए हैं कैटेगरीज़ के अनुसार बात करे तो ‘Aaron431' इस साल के पासवर्ड में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला नाम था, जिसे 90,000 से अधिक यूज़र्स ने इस्तेमाल किया था, जबकि 'chocolate' 21,409 यूज़र्स के साथ सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फूड नेम रहा। 37,000 से अधिक यूज़र्स ने 'pokemon' नाम इस्तेमाल किया था, जिससे यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मनोरंजन शब्द बन गया। 'iloveyou' आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में 17वें स्थान पर रहा।

ये है साल 2020 के टॉप 20 सबसे खराब पासवर्ड 



  • 123456
  • 123456789
  • picture1
  • password
  • 12345678
  • 111111
  • 123123
  • 12345
  • 1234567890
  • senha
  • 1234567
  • qwerty
  • abc123
  • Million2
  • 000000
  • 1234
  • iloveyou
  • aaron431
  • password1
  • qqww1122

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे Facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई Post की update मिलती रहे।

और नया पुराने