Dark Web के जरिए 70 लाख भारतीयों का क्रेडिट-डेबिट कार्ड डेटा लीक

70 लाख भारतीय यूज़र्स का क्रेडिट और डेबिट कार्ड डेटा डार्क वेब के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसका खुलासा एक सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा किया गया है। लीक डेटा में भारतीय कार्डधारकों के केवल नाम ही नहीं बल्कि उनके मोबाइल नंबर्स, इनकम लेवल्स, इमेल आइडी और पर्मानेंट अकाउंट नवंबर (PAN) डिटेल्स आदि शामिल हैं। यह गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से डाउनलोड के उपलब्ध है। यह लिंक पब्लिक एक्सेस के लिए ओपन हैं।साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने इस महीने की शुरुआत में डार्क वेब पर गूगल ड्राइव लिंक की खोज़ की थी, जिसे “Credit Card Holders data” के नाम का टाइटल दिया गया था। आगे पढ़े....








और नया पुराने