OFLEP Pay Se Paise Kaise Kamaye | फ्री में रोजाना कमाओ 200₹ से 500₹


OFLEP Pay Se Paise Kaise Kamaye आज की इस लेख में बताने वाला हु। गूगल प्ले स्टोर पर तो ऐसे बहुत सारे एप्पलीकेशन मिल जाते है जहाँ से आप पैसे कमा सकते है, लेकिन आज आप लोगो एक ऐसा फ्री में इनकम करने वाला नया एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हु जिसका नाम OFLEP Pay है। आप इस एप्पलीकेशन के माध्यम से बिना पैसे लगाए फ्री में 1 से 2 घण्टे काम करके 200₹ से 500₹ रोजाना कमा सकते है। तो चलिए जानते है कि OFLEP Pay क्या है, OFLEP Pay डाउनलोड कैसे करे और OFLEP Pay से पैसे कैसे कमाये। तो चलिए शुरू करते है।

OFLEP Pay क्या है

OFLEP का फुलफॉर्म हैं "Online Offline Learning and Earning Platform"। OFLEP Pay एक सर्विस प्रोवाइडर एप्लीकेशन है जहाँ हर सर्विस को इस्तेमाल करने पर 5 बार कैशबैक मिलता है। OFLEP ऐप्प में सुबह से लेकर रात तक इस्तेमाल होने वाले हर सर्विस उपलब्ध है। OFLEP एप्पलीकेशन में मोबाइल रिचार्ज, गैस बिल, वाटर, बिजली बिल, टीवी रिचार्ज और इन्सुरेंस और OFLEP Mall भी है, जहाँ कोई भी ऑनलाइन समान खरीद सकते है फ्लिपकार्ट की तरह डिलेवरी चार्ज फ्री है। ये जितने भी सर्विस है हर सर्विस पर आपको 5 बार कैशबैक मिलेगा। रिचार्ज करने पर तूरंत कैशबैक मिलेगा और 4 बार ग्लोबल कैशबैक मिलेगा। साथ ही रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है और इसमें मिनिमम रिडीम (Minimum Withdrawal) सिर्फ 10 रुपये है।



OFLEP Pay डाउनलोड कैसे करे

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर सर्च करना है OFLEP Pay या नीचे Download Now के ऑप्शन पर क्लिक करके Google Play Store इनस्टॉल कर लेना है।



Step 2. उसके बाद OFLEP Pay को ओपन करना है और ओपन करने के बाद लॉगिन और रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा। तो आपको सबसे पहले रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करना है। रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले Sponsor ID: 8805532481 डालना है। उसके बाद अपना नाम, पिता या माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल , जन्म तिथि, पूरा अड्रेस, राज्य, जिला और अपना एरिया डालके रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद ओटीपी डालकर नीचे ओटीपी वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक का देना है।

Step 4. उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Id और पासवर्ड आ जयेगा। उसके बाद इस Id और Password के माध्यम से OFLEP Pay एप्प में लॉगिन कर लेना हैं।

OFLEP Pay Se Paise Kaise Kamaye (OFLEP Pay से पैसे कैसे कमाये)

OFLEP Pay पैसे कमाने के कई तरीके है जो नीचे निम्नलिखित है:

1. मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge Income): OFLEP App में मोबाइल रिचार्ज करके भी पैसे कमा सकते है। OFLEP में हर सभी मोबाइल ऑपरेटर के रिचार्ज पर तुरंत 5% कमीशन मिलेगा। साथ में 4 बार और ग्लोबल कैश बैकमिलेगा। ग्लोबल कैशबैक कैसे मिलेगा समझा देता हूं आपके रिचार्ज करने के बाद भारत के अंदर जो भी लोग OFLEP के माध्यम से रिचार्ज करते है तो 4 लोगो के रिचार्ज तक आपको ग्लोबल कैशबैक मिलेगा। टोटल मिलाके एक बार मोबाइल रिचार्ज करने पर 5 बार कैशबैक मिलेगा।



2. शॉपिंग करके (Shopping Income): OFLEP Pay में शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते है। यदि आप OFLEP Mart से कुछ सामान खरीदते है तो भी तुरंत कैशबैक मिलेगा और 4 ग्लोबल कैशबैक भी मिलेगा। आपके खरीदने के बाद पूरे भारत से OFLEP Mart में कोई भी 4 लोग खरीदते है तो उसका भी यानी 4 लोगो तक आपको कैशबैक मिलेगा।



3. रेफेर करके (Referral Income): OFLEP में रेफेर करके भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है हर रेफेर पर आपको 50₹ मिलेगा। सिर्फ आपके Referral लिंक से आपका दोस्त एप्पलीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्टर करेगा तब आपको तुरंत ही वॉलेट में 50₹ मिलेगा। रेफेर का पैसा 100% यूज़ होता है, रेफेर का जो भी पैसा उस पैसे को रिचार्ज या शॉपिंग करके यूज़ कर सकते है।

4. टीम इनकम (Team Income): OFLEP Pay में टीम बनाकर भी बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप जितना भी रेफेर करके टीम बनाये है उन लोगो मे जो भी कोई रिचार्ज या शॉपिंग करेगा उसका भी 15 लेवल तक कमीशन मिलेगा। तो टीम बनाकर भी OFLEP से हर दिन 200 से 500₹ फ्री में कमा सकते है।



5. रॉयल्टी इनकम (Royalty Income): OFLEP Pay में रॉयल्टी इनकम लेने के लिए Bronze रैंक हासिल करना होगा। Bronze रैंक हासिल करने के लिए 5000₹ का Digital Subscription देना होगा यानी 499₹ करके 10 लोगो को Subscription दिलाना होगा तब आप Bronze रैंक बन जाएंगे और आपको कंपनी का टर्नओवर का प्रतिदिन 3% मिलेगा। इसी तरह सभी रॉयल्टी रैंक में कंपनी टर्नओवर का प्रतिदिन 10% देता है।

OFLEP Pay में KYC कैसे करे

Step 1. सबसे पहले OFLEP Pay ऐप्प को ओपन करना है। उसके बाद होम स्क्रीन पर दाई तरफ थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2. उसके बाद Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही Profile का ऑप्शन दिखेगा। फिर आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सारे डिटेल्स भर कर नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3. उसके बाद फिर से Back करके Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे KYC Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है और नीचे सबमिट कर देना है।

Step 4. फिर बैक आना है और फिर से Member Details पर क्लिक करके नीचे Account Details पर क्लिक कर देना है। और फिर बैंक डिटेल्स डालके सबमिट कर देना है। उसके बाद 5 घंटे के अंदर KYC Verified हो जाएगा।


-----------
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट OFLEP Pay पैसे कैसे कमाए, आशा है की आपको OFLEP Pay के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई हो तो Comment Box में Comment करके हमें जरूर बताएं। अगर आपको कोई समस्या है तो हमें जरूर बताएं, हमारी टीम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेगी, अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी OFLEP Pay के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। तो दोस्तों फिर मिलेंगे आपसे आज। अलविदा। आपका दिन शुभ हो।
और नया पुराने