नई गाड़ी खरीदते वक्त आप आमतौर पर इंश्योरेंस करवाते होंगे। इससे गाड़ी की एक्सीडेंट होने या चोरी हो जाने पर हम बीमा के लिए क्लेम कर सकते हैं। क्लेम करने पर बीमा कंपनी आपको गाड़ी की एज के हिसाब से अमाउंट प्रदान करती है।
यानि जैसे-जैसे आपकी गाड़ी पुरानी होती जाती है, उसकी मार्केट प्राइस भी कम हो जाती है। समय के साथ गाड़ी के पार्टस भी घिसने लगते हैं या पुराने हो जाते हैं। ऐसे में बीमा की रकम भी गाड़ी की मार्केट वैल्यू के हिसाब से मिलती है।
लेकिन आप चाहें तो आपकी पुरानी गाड़ी को नई गाड़ी जितना क्लेम रिटर्न मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने इंश्योरेंस में Zero Dep Cover को एड ऑन करवाना होगा।
क्या होता है Zero Dep Insurance (Zero Depreciation Meaning in Hindi):
इसे Zero Depreciation या Zero Dep Insurance भी कहा जाता है। ये एक प्रकार का Insurance है जो गाड़ी के पुराने होने पर भी Insurance अमाउंट में कटौती नहीं होने देता है। दरअसल कार इंश्योरेंस को जब आप हर साल रिन्यू करवाते हैं तो कार की वैल्यू के साथ ही इसके इंश्योरेंस की रकम भी कम हो जाती है। लेकिन अगर आप अपने वाहन बीमा के साथ Zero Dep Cover को भी एड करवाते हैं। तो इस स्थिति में गाड़ी की उम्र के साथ बीमा की रकम को कम नहीं किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी कार किसी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है और कार की मरम्मत की कुल लागत 10,000 रुपए है। इसके लिए आपने Insurance क्लमे किया है। इस स्थिति Insurance कंपनी आपकी गाड़ी की उम्र और स्तिथि के हिसाब से Depreciation काउंट करेगी । बीमाकर्ता ने Depreciation दर की गणना 20% के से की तो वो आपको क्लेम अमाउंट के रुप में 10,000 रुपये का 20% यानी 8,000 रुपए देगी। लेकिन आपने Zero Dep Insurance ली है तो ऐसी स्थिति में अगर आपकी गाड़ी को किसी हादसे में नुकसान पहुंचे, तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है। इसमें गाड़ी के पार्ट्स के नुकसान की कीमत भी शामिल होती है।
मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखें कि जीरो डेप कवर को इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एड ऑन कराने पर प्रीमियम कुछ प्रतिशत बढ़ जाता है। अगर आपने नई गाड़ी ली है तो आपको जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है। इसलिए अगर आपने नई कार खरीदी है तो आपको Zero Dep Insurance कराना चाहिए क्योंकि कार या वाहन में डेप्रिशिएन, उसको खरीदने की तारीख के साथ ही शुरू हो जाता है।
आपके पास बहुत महंगी लग्जरी कार है तो भी ये आपके लिए काफी काम का है क्योंकि महंगी गाड़ियों के पार्ट्स भी महंगे होते हैं। इसके अलावा आपने नया-नया गाड़ी चलाना सीखा है, तो आपको Zero Dep Insurance कवर लेना चाहिए। ये आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा।
