एमनेस्टी इंटरनेशनल सिक्योरिटी लैब ने अपनी रिपोर्ट में हैकर्स की नई चाल के बारे में बताया है। रिपोर्ट की मानें तो X और मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर हैकर्स इन संदिग्ध लिंक्स को एम्बेड कर रहे हैं। ये लिंक इतने खतरनाक हैं कि एक क्लिक से किसी यूजर के डिवाइस का फुल एक्सेस हैकर्स को मिल सकता है। स्क्रॉल करते वक्त गलती से भी इन लिंक्स पर क्लिक होता है तो आपका पर्सनल डाटा और सीक्रेट्स हैकर्स के पास होंगे।
सोशल मीडिया पर फैला Spyware का नया जाल, भूल कर भी ना क्लिक करें
Arvi Digital
0