भारत से हारने के बाद कई पाक खिलाड़ियों को हुआ फीवर
Arvi Digital0
14 अक्टूबर को भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को वायरल फीवर हो गया है। PCB के अनुसार कई खिलाड़ियों को पिछले कई दिनों से बुखार था। हालांकि अब उनमें से कई पूरी तरस रिकवर हो गए हैं। बाकी जो रिकवर नहीं हैं, वे मेडिकल निगरानी में हैं।