हमास की धमकी, शुक्रवार को इजराइल से लेंगे गाजा का बदला
Arvi Digital0
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच हमास ने वीडियो जारी कर इजराइल को धमकी दी है। हमास ने शुक्रवार को इजराइल पर बड़ा हमला करने की बात कही है। हमास ने कहा है कि वह शुक्रवार को इजराइल से गाजा पट्टी में हुई महिलाओं और बच्चों की मौत का बदला लेगा।