वनडे विश्व कप में मंगलवार को श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस का कैच पकड़ने के बाद पाकिस्तान के इमाम-उल-हक ओरिजिनल बाउंड्री मार्किंग के पार गिर गए। पूरे मैच के दौरान बाउंड्री कुशन को पीछे किए जाने के कारण कैच को वैध माना गया। अगर पाकिस्तानी फील्डर ने 'जानबूझकर' बाउंड्री कुशन हटाया होता तो मेंडिस नॉट आउट होते और छक्का दिया जाता।
कैच लेने के बाद ओरिजिनल बाउंड्री मार्किंग के पार गिरे इमाम के कैच को क्यों माना गया वैध ?
Arvi Digital
0
