हैकर्स यूट्यूब का इस्तेमाल कर यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। इस स्कैम में आपको एक मेल आएगा, जिसको देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यूट्यूब ने आपको चेतावनी देते हुए एक मेल किया है, लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको भारी चपत लग सकती है। यूट्यूब ने ट्वीट कर आगाह किया है कि यूजर्स को no-reply@youtube.com से एक मेल आ रहा है। इस मेल की फाइल को डाउनलोड न करें। अगर आपको भी ये ईमेल आया है तो यह फ्रॉड है।
YouTube चलाने वालों को पैसे उड़ने का खतरा, सावधान!
Arvi Digital
0
