"KKR और RCB के बीच खेले जा रहे मैच में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से तबाही मचा दी है। कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ने 29 गेंदों में 68 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 चौकों और 3 छक्कों की धज्जियां उड़ाईं। शार्दुल जब बल्लेबाजी करने आए तो KKR का स्कोर 89/5 था। उसके बाद शार्दुल और रिंकु सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए KKR को 192 के स्कोर पर पहुँचाया। रिंकु ने 46 रन की पारी खेली।"
IPL 2023: 4-4-4-6-6-6, शार्दुल ठाकुर ने गजब कर दिया
Arvi Digital
0
