भारत में एक ऐसी जगह है, जहां 2 साल में 400 भूकंप आ चुके हैं। गुजरात के अमरेली स्थित मिटियाला गांव में भूकंप के झटके आते रहते हैं। भू-विज्ञानिक के मुताबिक गांव में लगातार आ रहे झटकों को 'भूकंप स्वार्म' कहते हैं, जो छोटे स्तर के भूकंपों का क्रम होता है। ये बहुत कम समय के लिए आते हैं, लेकिन ये कई दिनों तक जारी रह सकते हैं। इन झटकों के कारण लोग घरों के बाहर सोते हैं, ताकि सुरक्षित रहें।
भारत की इस जगह पर 2 साल में आ चुके हैं 400 भूकंप!
Arvi Digital
0
