OK Google | ओके गूगल क्या है और यह कैसे काम करता है? सब कुछ सीखें आसान भाषा में

What is Google Assistant | Photo : Google

आज के दौर में टेक्नोलॉजी (Technology) इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब आप अपनी आवाज के दम पर कोई भी काम करवा सकते हैं। इसे देखते हुए जब एलेक्सा (Alexa) जैसे टूल्स लॉन्च किए गए तो गूगल (Google) ने भी अपनी असिस्टेंट सर्विस शुरू कर दी है। इसका नाम गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) है और यह ओके गूगल (OK Google) कहकर काम करता है। इस पोस्ट में हम आपको OK Google के बारे में हर चीज की जानकारी दे रहे हैं।

ओके गूगल क्या है? (Ok Google what is it?)

ओके गूगल सर्च इंजन गूगल की पर्सनल असिस्टेंट सर्विस है। आप केवल OK Google कहकर अपने Android मोबाइल फ़ोन को छुए बिना भी कई कार्य कर सकते हैं। इनमें किसी को कॉल करना, संदेश लिखना, अलार्म सेट करना और ऐप खोलना आदि शामिल हैं। Google सहायक का उपयोग करने के लिए, आपको अपने फोन पर Google ऐप ढूंढना होगा। अगर आपके पास ऐसा कोई ऐप नहीं है, तो Google Play Store से Google ऐप डाउनलोड करें।
What is Ok Google | Photo : Google

ओके गूगल कैसे सेट करें? (How to set up ok google?)

अब गूगल एप को ओपन करें और ऊपर बाईं ओर जाकर मेन्यू आइकॉन पर क्लिक करें और वॉयस को सेलेक्ट करें। यहां आपको ओके गूगल डिटेक्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको From the Google app और From any screen के सामने मौजूद ऑप्शन को ऑन करना होगा। यहां आपको तीन बार ओके गूगल बोलना है ताकि यह आपकी आवाज को पहचान सके। यह सेटिंग पूरी होने के बाद आप OK Google बोलकर अपने मोबाइल फोन से कई काम आसानी से करवा सकते हैं।
How to Setup Google Assistant | Photo : Google

कैसे काम करेगा गूगल असिस्टेंट? (How will Google Assistant work?)

Google Assistant की मदद से आपका काम काफी आसान हो सकता है। आप आवाज देकर किसी को भी कॉल कर सकते हैं। आप अपना संदेश केवल आवाज के माध्यम से भेज सकते हैं। अलार्म लगा सकते हैं। इसके अलावा रिमाइंडर भी सेट किए जा सकते हैं। साथ ही कैलेंडर में ईवेंट जोड़ने से लेकर अपने आने वाले बिल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप मौसम के अपडेट, दूसरे देशों के समय, फिल्मों या संगीत आदि के बारे में भी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
और नया पुराने