क्या आपको पता हैं ? आपका Instagram Account कोई और चला रहा! ऐसे करें चेक


    आज हर कोई इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल कर रहा है। इंस्टाग्राम (Instagram) का शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म रील्स भी काफी मशहूर हो गया है। यहां लोग बड़ी संख्या में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। इंस्टा (Insta) भी अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी कोशिश कर रहा है। यूजर्स में साइबर अटैक का डर भी बना रहता है. इसलिए शेयर किए जा रहे डेटा को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।

    हो सकता है कि आपने किसी अन्य डिवाइस से अपने Instagram खाते में लॉग इन किया हो और लॉग आउट करना भूल गए हों। या आपको लगता है कि कोई और आपके खाते का उपयोग कर रहा है। तो आप इस चीज़ को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) आपको यह सुविधा देता है, जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट कहां और कहां से लॉग इन है।


Best Premium Mobile Lamination Skins


यह करना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम (Instagram) ऐप को ओपन करें।

2. अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको ऊपर की तरफ दायीं तरफ तीन लाइन का आइकॉन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

4. अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से सेटिंग पर क्लिक करें।

5. अब यहां आपको सिक्यूरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

6. इसके बाद आपको लॉग इन एक्टिविटी लिखी दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें।

7. अब यहां आप सभी लॉग इन डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको लोकेशन भी दिखाई देगी।

8. अब आप जिस डिवाइस को हटाना चाहते हैं उसे चुनकर लॉगआउट करें। ऐसा करने से आपका अकाउंट सिलेक्टेड डिवाइस से डिलीट हो जाएगा।
और नया पुराने