अगर आप भी किसान हैं और आपने PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो अपना स्टेटस तुरंत चेक करिए, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल राज्य सरकारों ने RFT (Request For Transfer) Sign कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम जल्द ट्रांसफर हो जाएगी। अगर आपके स्टेटस में RFT Signed by State For 8th Installment लिखकर आ रहा है तो जल्द ही आपको भी 2000 रुपये की किस्त मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना स्टेटस चेक करने का तरीका  (How to check status in PM Kisan Samman Nidhi)
- दाईं तरफ 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा।
- इन Options में ‘Beneficiary Status' यह ऑप्शन दिखेगा अब इस पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
-इस नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को चुनिए और भरिए। जैसे की अगर आप आधार नंबर चुनते हैं तो आपको निचे दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करते ही आपके सामने आपके सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी दिखने लगेगी। जैसे की किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- इसी जगह पर आपको आने वाली 8वीं किस्त का भी स्टेटस दिख जाएगा।
यहाँ पर आपको निचे दिए गए स्टेटस दिखेंगे, आइए जानते क्या है इन स्टेटस का मतलब:
1. WFT यानी Waiting for approval by state
अगर आपके स्टेटस में Waiting for Approval by State ऐसा लिखा आता हैं तो अभी आपको 2000 रुपये की किस्त मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से आपकी किस्त को मंजूरी नहीं दी गई है। इसका कारण हैं की, अभी तक राज्य सरकार ने आपकी ओर से दिए गए कागजातों को वेरिफाई नहीं किया हैं, जैसे ही राज्य सरकार आपके कागजातों को वेरिफाई कर लेगी, इसके बाद केंद्र को RFT Sign करके भेज देगी।
2. RFT यानी Request For Transfer
अगर आपको RFT Signed by State for Instalment ऐसा लिखा दिखे तो इसका मतलब है कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाई गई है। इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से लाभार्थी के खाते में पैसे भेजने की अपील करती है। अब आपके खाते में पैसे जल्द ही आने वाले हैं।
3. FTO यानी Fund Transfer Order
इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित दूसरे डिटेल को वेरिफाई कर लिया गया है।  अब आपकी किस्त तैयार है और सरकार ने इसे आपके बैंक खाते में भेजने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजिए। मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।
।। सतर्क रहिए ।। सुरक्षित रहिए ।।
।। जय हिंद ।।

