अब आप भी बना सकते ATM की तरह अपना Aadhar Card, वो भी घर बैठे! How to order PVC Aadhaar Card

    दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं की, ATM की तरह दिखने वाले PVC Aadhar Card के बारे में। आजकल हमारे भारत देश में ज्यादातर आधिकारिक कामों में इस्तेमाल होने वाला "आधार कार्ड (Aadhaar Card)" एक सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है।


    
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं की, ATM की तरह दिखने वाले PVC Aadhar Card के बारे में। आजकल हमारे भारत देश में ज्यादातर आधिकारिक कामों में इस्तेमाल होने वाला "आधार कार्ड (Aadhaar Card)" एक सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। हमें जो आधार कार्ड UIDAI की तरफ से जो अवार्ड कार्ड जारी किये गए हैं वो Size काफी बड़ा हैं और इसे हमारी जेब या Wallet में ले जाना आसान नहीं हैं।

    आपको बता दे की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पिछले साल एक बहुत जरूरी बदलाव लाते हुए, एक नया आधार कार्ड जारी किया हैं, जो बहुत ही छोटा, पोर्टेबल और ज्यादा टिकाऊ है। सभी नए आधार कार्ड अब पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के इस कॉम्पैक्ट वर्जन पर रि-प्रिंट किए गए हैं।

    यह नया आधार कार्ड Bank ATM के Size हैं और हम इन्हें अपनी जेब या Wallet में रखकर कहीं भी बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं। कॉम्पैक्ट पीवीसी आधार कार्ड (Compact PVC Aadhar Card) को होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost इमेज, माइक्रो टेक्स्ट, वाटर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। आप इन कार्डों को ऑफलाइन भी आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं.



    अगर आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) घर बैठे बनवाना चाहते हैं, तो आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे बनवा सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको UIDAI को 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।


कॉम्पैक्ट पीवीसी आधार कार्ड (Compact PVC Aadhar Card) को Order करने का तरीका (How to order Compact PVC Aadhaar Card?):


1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक (Official) वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को खोलें।

2. My Aadhaar सेक्शन पर जाएं और "Order Aadhaar PVC card" पर क्लिक करें।

3. अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर आप अपना 12 अंकों आधार कार्ड नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VIRTUAL ID) या 28 अंकों की ईआईडी (EID) डालें।



4. इसके बाद दिया गया Security Code दर्ज करें।

5. अब आपको एक ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ अपने डिटेल्स को वेरिफाई करना हैं।

6. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद, आप अपने आधार पीवीसी कार्ड का Preview कर पाएंगे।

7. अपना ऑर्डर पूरा करने के लिए अगले पेज पर आपको 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।

    यह थे कुछ आसान से स्टेप अपना कॉम्पैक्ट पीवीसी आधार कार्ड (Compact PVC Aadhar Card) को Order करने के लिए।

    अब UIDAI की तरफ से कुछ दिनों आपको कॉम्पैक्ट पीवीसी आधार कार्ड जारी किया जायेगा और आपके घर पोस्ट से भेजा जायेगा।




दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजिए। मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।




।। सतर्क रहिए ।। सुरक्षित रहिए ।।



।। जय हिंद ।।
और नया पुराने