Reliance Jio ने लॉन्च किया ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट, 12.50 लाख रुपये हैं प्राइज मनी, जानिए कैसे करें रजिस्टर

2021 में Free Fire के कई सारे अलग-अलग टूर्नामेंट्स एनाउंस हो चुके हैं। इसमें से कुछ आधिकारिक और कुछ अनाधिकारिक है। इंडियन टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चिपसेट बनाने वाली कंपनी Mediatek के साथ पार्टनरशिप की है और Free Fire का एक ओपन टूर्नामेंट घोषित किया है। इसका नाम Free Fire Gaming Masters है।




इस टूर्नामेंट्स का आयोजन 13 जनवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक होने वाला है। यह एक 70 दिनों का ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट होगा, जिसके लिए 1.250 लाख रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है। गेम के ग्रैंड फिनाले विनर को 3 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा और यहां सिर्फ TPP फॉर्मेंट में डुओ और सोलो मोड होंगे।



ये प्रतियोगिता तीन स्टेप में आयोजित होगी, डुओस, सोलोस और ग्रैंड फाइनल्स। फाइनल्स का आयोजन 2 मार्च 2021 को होने वाला है। इस दौरान मुकाबले बरमूडा, कालाहारी और पुर्गाटोरी में खेले जाएंगे।

  • पहले स्टेज डुओ होगा, इमसें रोजाना 32 क्वालिफायर हिस्सा लेंगे। इसमें से करीब 20 डुओ टीम ग्रैंड फिनाले के लिे क्वालिफाई करेंगी।
  • दूसरा स्टेज सोलो होगा। इसमें रोजाना 12 क्वालिफायर होंगे। सोलो प्लेऑफ के बाद टॉप -8 प्लेयर और चार टीम ग्रैंड फिनाले के लिे क्वालिफाई करेंगी।
  • फाइनल स्टेज ग्रैंड फिनाले होगा। इसमें 24 टीम हिस्सा लेंगी। 

रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इस ऑनलाइन गेम को खेलने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर 2020 से शुरू हो गए हैं और ये 9 जनवरी 2021 को खत्म होंगे। निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप Free में रजिस्टर कर सकते हैं:

स्टेप 1:  निचे दिए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज खोलें।

https://play.jiogames.com/esports/#/esports/tournament/details/3

स्टेप 2: इसके बाद आपको ज्वाइन को चुनना है और लॉगिन/एकाउंट बनाना है।



स्टेप 3: आपको अपनी सारी जानकारी डालनी हैं।

स्टेप 4: अंत में आपको टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करते हुए सबमिट करना है।

और नया पुराने