Aliens पर प्रोफेसर का हैरान कर देने वाला खुलासा, सुनकर आप भी रह जाएंगे Shocked

    पिछले काफी वर्षों से एलियंस (Aliens) को लेकर नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. कभी एलियंस (Aliens) वैज्ञानिकों से रेडियो सिग्नल (Aliens Radio Signals) के द्वारा संपर्क साधते हैं तो कभी आसमान में उड़न तश्तरी देखे जाने का दावा किया जाता है. अब हार्वर्ड के प्रोफेसर (Harvard Professor) एवी लोएब (Avi Loeb) ने एलियंस (Aliens) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जानिए क्या है प्रोफेसर एवी लोएब (Avi Loeb) का एलियंस (Aliens) पर बड़ा खुलासा.

    हार्वर्ड के प्रोसेफर एवी लोएब (Professor Avi Loeb) ने दावा किया है कि पृथ्वी (Earth) की ओर उल्काओं (Meteors) या क्षुद्रग्रहों (Asteroid) का आना सामान्य घटना नहीं है. इस तरह के पिंड जो पृथ्वी की ओर आ रहे हैं, वे दरअसल अंतरिक्ष (Space) से आने वाला वह कचरा (Garbage) हैं, जो एलियंस (Aliens) ने वायुमंडल में फेंका है. आगे पढ़े...

Image Source: www.theguardian.com 


और नया पुराने