Signal ने Whatsapp को छोड़ा पीछे और बन गया सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप

प्राइवेसी इश्यू को लेकर Whatsapp की दादागीरी के बाद कई ऐसे सोशल मीडिया ऐप है जो सुर्खियों में हैं. Signal, Telegram, Discord जैसे App तेजी से सर्च हो रहे हैं. इन सभी में Signal app काफी ट्रेंड कर रहा है. अब इसने एक नया कीर्तिमान बना लिया है. इन सभी में Signal app काफी ट्रेंड कर रहा है. अब इसने एक नया कीर्तिमान बना लिया है. क्रॉस-प्लेटफॉर्म एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस Signal ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में ऐप स्टोर के फ्री ऐप्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है. शनिवार को सिग्नल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें भारत में इसे Whatsapp से ऊपर पहले स्थान पर दिखाया गया है. इसे ट्वीट करते हुए लिखा गया है, 'देखिए आप लोगों ने क्या किया है.' भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, स्विट्जरलैंड में भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में यह अव्वल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Image Source : wired uk






और नया पुराने