नमस्कार दोस्तों,
    मैं अरविंद माच्छी और आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग "Mr. Smart Khopadi" में। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे Facebook से जुड़ी रोचक जानकारी!
Photo by : www.pixabay.com
फ़ेसबुक से जुड़ी रोचक बातों को जानने से पहले हम फेसबुक की बेसिक बातों को जान लेते हैं ।
फेसबुक क्या हैं ?
फेसबुक एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जिसपे हम अपने जान-पहचान वाले लोगों से मिल सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं, साथ ही फोटो-विडिओ भी शेयर कर सकते हैं ।
फेसबुक की स्थापना कब हुई थी?
फेसबुक की स्थापना 4 February 2004 को अमेरिका में हुई थी। इस दिन को फेसबुक द्वारा Friendship Day के रूप में मनाया जाता हैं ।
फेसबुक के संस्थापक कौन हैं ?
जैसे की हम जानते ही है की फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है लेकिन फेसबुक को बनाने के लिए और चार लोगों ने मदद की  थी जिनका नाम हैं मार्क जकरबर्ग (Mark Zuck), एंड्रू मैकलम (Andrew McCullam), एडुआरडो सेवरिन (Eduardo Saverin), डस्टिन मॉसकोविट्ज (Dustin Moskovitz), क्रिस ह्युग्स (Chris Hughes). हालांकि इसमें मुख्य योगदान Mark Zuckerberg का ही था। इसलिए अक्सर उन्हें ही फ़ेसबुक का Founder माना जाता है।
फेसबुक का मुख्यालय कहा हैं ?
फ़ेसबुक का मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया (Menlo Park, California) में स्थित है। 
अब जानते फेसबुक के रोचक तथ्य के बारे में 
फरबरी 2004 में फ़ेसबुक जब बना था तो इसका नाम thefacebook.com था। एक साल बाद यानि साल 2005 में मार्क जुकरबर्ग ने इससे the को हटा दिया और इसका नाम facebook.com कर दिया। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि facebook.com डोमेन को खरीदने के लिए मार्क जुकरबर्ग को 2,00,000 डॉलर चुकाने पड़े थे ।
2008 के एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का 30 करोड़ डॉलर का 1 साल का रेवेन्यू रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्तमान में फेसबुक की कमाई कितने गुना ज्यादा होगी।
आपको जानकर हैरानी होगी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के रूप में हर साल एक डॉलर मिलता हैं।
अब जानते फेसबुक के रोचक तथ्य के बारे में 
फरबरी 2004 में फ़ेसबुक जब बना था तो इसका नाम thefacebook.com था। एक साल बाद यानि साल 2005 में मार्क जुकरबर्ग ने इससे the को हटा दिया और इसका नाम facebook.com कर दिया। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि facebook.com डोमेन को खरीदने के लिए मार्क जुकरबर्ग को 2,00,000 डॉलर चुकाने पड़े थे ।
आपको जानकर हैरानी होगी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के रूप में हर साल एक डॉलर मिलता हैं।
फेसबुक हिंदी व इंग्लिश ही नहीं बल्कि 70 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं कहने का मतलब फेसबुक का 70 भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं।
फेसबुक का नीला रंग होने का सीधा-सा कारन है, जो की इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना मतलब उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नहीं चलता।
आपको जानकर हैरानी होगी की अगर आप फेसबुक में लोग-इन करके इंटरनेट पर कोई और काम करते है तो भी फेसबुक आपकी सभी गतिविधि को रिकॉर्ड करता है।
आज फ़ेसबुक पर जो हम Like का बटन देखते हैं उसे 2007 से पहले Awesome बोला जाता था। 
फेसबुक पर Dislike बटन ना होने का सबसे बड़ा कारण है की मार्क ज़ुकेरबर्ग चाहते सोशल मीडिया पर Negativity बिलकुल भी नहीं देखना चाहते है। 
दुनिया में जितने भी लोग इंटरनेट से जुड़े हैं उसके लगभग 78% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।
यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवा सबसे बड़ा देश होता, जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद आता।
The Internet  Map के अनुसार इंटरनेट पर सबसे बड़ी वेबसाइट की सूची में फेसबुक दूसरे नंबर पर बड़ी वेबसाइट है।
आपको जानकर हैरानी होगी फेसबुक पर हर रोज पांच लाख से भी ज्यादा हाकिंग्स अटैक्स होते हैं लेकिन फेसबुक की सिक्योरिटी इतनी मजबूत है की इसको तोड़ना नामुमकिन है।
अगर कभी फेसबुक का Server Down हो जाए तो फेसबुक हर मिनट लगभग 25  हजार डॉलर का नुकसान होगा।
फ़ेसबुक हर महीने लगभग 3 करोड़ डॉलर सिर्फ users का डाटा स्टोर करने के कामों यानि Server Hosting में खर्च करता है। 
2013 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक अरब डॉलर का दान किया हैं । 
2008 के एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का 30 करोड़ डॉलर का 1 साल का रेवेन्यू रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्तमान में फेसबुक की कमाई कितने गुना ज्यादा होगी।
दो लाख से भी ज्यादा Advertisers फ़ेसबुक पर अपना Ad देते हैं। 
एक User के तौर पर Facebook हमसे कोई पैसा नहीं लेता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि फ़ेसबुक हमें Ads दिखाकर साल भर में हमसे औसतन 600 रुपए कमा लेता है। 
फेसबुक मेसेंजर में Conversation को खोलें और उसमें @fbchess लिखे, उसके बाद आप अपने दोस्त के साथ Chess खेल सकते हैं ।
क्या आपको पता हैं फेसबुक पर लगभग 30 मिलियन मृत लोगों के नाम के अकाउंट बने हुए हैं ।
यदि किसी फेसबुक यूजर की मृत्यु हो जाती है और वह आपका दोस्त या जान पहचान का कोई हैं, तो आप फेसबुक को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक (Memorialized account) का रूप दिलवा सकते हैं।
क्या आपने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का पेज देखा हैं, अगर नहीं तो उस पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट तरीका भी हैं, अगर आप फेसबुक के URL के आगे नंबर 4 लिख (www.facebook.com/4) देंगे, तो आपका ब्राउज़र आपको सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा और हाँ आप फेसबुक पर मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते।
फेसबुक पर आज अरबों चेहरे हैं, लेकिन पहला चेहरा "Al Pacino" का था।
2011 में अमेरिका में फेसबुक तलाक का सबसे बड़ा कारण बना था क्योंकि अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं न कहीं फेसबुक से जुड़ी रहती हैं।
साल 2011 में आइसलैंड देश का संविधान लिखने में Facebook का अच्छा रोल रहा। आइसलैंड के नागरिकों से Facebook के जरिए उनकी राय मांगी गई और ऑनलाइन debates करवाई गई। 
फ़ेसबुक अपने सिस्टम को hack करने वाले व्यक्ति को इनाम देता है और उसे सम्मानित करता है। अगर आप फ़ेसबुक के system में कुछ कमी निकाल देते हैं तो फेसबुक की तरह से आपको इनामी राशि दी जाती है। आज तक कई लोग इस इनाम को पा चुके हैं। 
क्या आप जानते हैं फेसबुक पर कितने Fake Account है तो मैं आपको बता दूं एक फेसबुक सर्वे के दौरान 14.5 करोड़ Fake Account फेसबुक पर Active है, जिसमें से एक आधा आपका भी हो सकता है!
फ़ेसबुक में काम करने वाली पहली भारतीय रुचि साँघवी थी जिन्होंने 2005 में फ़ेसबुक को join किया था। फ़ेसबुक का News Feed भी उन्ही की देन है। 
एक नॉर्मल फेसबुक यूजर फेसबुक को दिन में कम से कम 15-20 बार ओपन करता है। 
तो दोस्तों यही था "Amazing facts about Facebook । फेसबुक से जुड़ी रोचक जानकारी" पर हमारी आज की पोस्ट। यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें। हमसे Facebook पर जुड़ें ताकि आपको नई Post की update मिलती रहे।