नमस्कार दोस्तों,
    मेरा नाम है अरविंद माच्छी और आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग "Mr. Smart Khopadi" में। मैं आज आपके लिए लाया हूं 2 Cool Gadgets जो डेली लाइफ में यूज होने वाले हैं और यह कंपलीटली न्यू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं। इनमें से तो कुछ Gadgets तो आपके बजट में भी आ जायेंगे। जिन्हें आप दिए गए लिंक से Amazon या Flipkart  या ऑनलाइन स्टोर से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। तो दोस्तों पोस्ट को बिना स्किप किए पूरा पढ़ना।
1. Card Sharp Survival Multi use Card tool Pocket Knife with Easy carry Utility Knife (Black)
    जैसे कि चाकू (Knife) का हमारी Daily Life में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है। लेकिन मैं आपको एक गैजेट बताने जा रहा हूं वह भी एक चाकू (Knife) ही है! लेकिन इसका डिजाइन सिंपल से चाकू (Knife) से काफी अलग है, क्योंकि इसका डिजाइन एटीएम कार्ड की तरह बनाया गया है।
जो की देखने में बहुत ही Attractive लगता है और बहुत Sharp है। इसलिए ये कुछ भी काटने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह Light Weight है और Size में भी काफी ज्यादा छोटा है, इसलिए आप इसे अपने पर्स में या पॉकेट में आसानी से Carry कर सकते हैं। 
अगर आप इसे खरीदना चाहते हो तो आप इसे Flipkart से निचे दिए गए Buy Now बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
1. Ice Cube Genie Maker The Revolutionary Space Saving Ice Cube
    फ्रीजर में Ice Cube को बनाने के लिए Ice Tray का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन Ice Cube को रिमूव करने का बहुत ही मुश्किल सा काम होता है और अगर हमें ज्यादा Ice Cube की जरूरत होती है, तो एक Ice Tray में Limited ही Ice Cube मिलती है। 
    तो दोस्तों आप ऐसी स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं, इस खास Gadgets का, जिसका नाम हैं "Ice Cube Genie Maker"। 
ये तो बस एक रबड़ बेस्ड Gadget होता है जिसमें पानी भरकर 120 Ice Cube बना सकते हैं और इसके ऊपर लगे कवर को हटाकर आसानी से इसे प्रेस कर Ice Cube  को निकाल सकते हैं और ये साइज में छोटा होने की वजह से इसे फ्रीजर में कोई ज्यादा जगह देने की जरूरत नहीं होती है और ये रबर का होने का बना होने की वजह से इसमें Ice Cube बहुत ही जल्दी तैयार हो जाते हैं और इसके बीच में एक स्पेस भी दिया गया है जिसमें आप अपने Bottle या Cane को रख कर Cold कर सकते हैं तो दोस्तों इस तरह के गैजेट आपकी Daily Life के लिए काफी ज्यादा Helpful हो सकते है। 
अगर आप इसे खरीदना चाहते हो तो आप इसे Flipkart से निचे दिए गए Buy Now बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
धन्यवाद दोस्तों,
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों परिवार में शेयर जरूर करना और दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजियेगा।








