नमस्कार दोस्तों,
    मेरा नाम है अरविंद माच्छी और आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग "Mr. Smart Khopadi" में। दोस्तों हमें पता ही है कि हमारी दुनिया रहस्यमई चीजों से भरी पड़ी है। ऐसे ही इंटरनेट की भी अपनी एक अलग दुनिया है! इंटरनेट जितना सिंपल दिखता है, उतना सिंपल है नहीं। जिस तरह हमारी दुनिया रहस्यमई चीजों से भरी पड़ी है, ठीक उसी तरह इंटरनेट की दुनिया भी रहस्यमई वेबसाइट से भरी पड़ी है।
आज लगभग सभी इंटरनेट का यूज़ करते हैं और दिन में कोई न कोई किसी ना किसी वेबसाइट जरूर विजिट करते हैं, चाहे सोंग डाउनलोड करने के लिए हो या किसी शॉपिंग या अन्य वेबसाइट को जरूर विजिट करते हैं। दोस्तों इंटरनेट में कई वेबसाइट हैं जो अजीबो गरीब हैं! क्योंकि इनका काम आम वेबसाइट से बहुत ही अलग और चौंकाने वाला हैं और तो और इन्हें नियंत्रित करने वालों का पता भी नहीं हैं! फिर भी हररोज हजारों लोग इन वेबसाइट पर विजिट करते रहते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये हैं की ये वेबसाइटे सालों से चल रही हैं! तो आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताउगा जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा, जो की बिलकुल अदभुत और रहस्यमई वेबसाइट है| तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी वेबसाइट है जो अद्भुत और रहस्यमई है|
इन्टरनेट की 5 अजीबो गरीब वेबसाइट जो शायद ही आपने देखी हो
1. Zoom Quilt www.zoomquilt.org
यह एक बहुत ही अजीब किस्म की वेबसाइट है! इस वेबसाइट की मज़ेदार बात यह है कि इसे ओपन करते ही आपके सामने एक इमेज आ जायेगी, जो कि बिना रुके नॉन स्टॉप झूम होती जाएगी। आप चाहे इस वेबसाइट को कितनी भी देर तक ओपन करके रखे वो इमेज झूम होती ही जाएगी जब तक की आप खुद इस वेबसाइट को बंद नही कर देंगे। इस वेबसाइट की प्रोग्रामिंग बड़ी ही रोमांचक तरीके से की गई है और यह एक गेमिंग टाइप वेबसाइट है जिसको आप अपने मनोरंजन के लिए देख सकते हैं| आप इस वेबसाइट को एक बार visit करके देखे आपको बहुत मज़ा आएगा। वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए Image पर क्लिक करें....
2. Pointer Pointer www.pointerpointer.com
यह भी एक बहुत ही अजीब website है। इस वेबसाइट को मोबाइल में ओपन करने के बाद आप अपने फ़ोन की screen पर कंही पर भी एक बार क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फोटो खुल जाएगी। जो फ़ोटो आपके सामने खुलेगी उसकी मज़ेदार बात यह होगी की उसमे एक व्यक्ति ठीक उसी जगह पर अपनी उंगली से इशारा करेगा जंहा पर आपने मोबाइल की स्क्रीन पर क्लिक किया था। अगर आप इस साइट को computer में ओपन करते है तो आप माउस के pointer को स्क्रीन पर जंहा पर भी रोकेंगे, ठीक उसी जगह पर फ़ोटो वाला व्यक्ति इशारा करेगा। जब आप इस वेबसाइट को खुद ओपन करके use करेंगे तो आपको ज्यादा मज़ा आएगा। वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए Image पर क्लिक करें....
3. Real Time Hacking Map www.fireeye.com
यह एक ऐसी वेबसाइट है जो कि Real Time हैकिंग अटैक्स को दिखाती है। पूरे वर्ल्ड में Real टाइम में जितने भी हेकिंग अटैक हो रहे हैं उन सभी की डिटेल आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। इस लिए अगर आपको हैकिंग में interest हो तो आप इस website को visit करके देख सकते हैं की real टाइम में किसी देश में, कहां और कौन कौन सा सिस्टम या डिवाइस hack हो रहा है। वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए Image पर क्लिक करें....
4. Algorithms www.demos.algorithmia.com
ये एक बहुत ही amazing और कमाल की वेबसाइट है, जिसके द्वारा हम किसी भी black & white फ़ोटो को कलर फ़ोटो में बदल सकते है और वो भी कुछ ही सेकण्ड में! जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यह एक बहुत ही कमाल की वेबसाइट है, जिसकी द्वारा हम किसी भी पुरानी black and white फ़ोटो को कलर फ़ोटो में change कर सकते है। अगर आपके पास आपके दादा-दादी की कोई पुरानी फोटो हो और आप उस फोटो को कलर फोटो में बदल ना चाहते हो, तो आपके लिए ये वेबसाइट बहुत ही काम की है। मेरी मानों तो आपको एक बार इस वेबसाइट पर विजिट जरुरु कर ना चाहिए। वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए Image पर क्लिक करें....
5. Worldometers www.worldometers.info
यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसके अंदर आपको दुनिया के विभिन्न प्रकार के डाटा रियल टाइम में दिखाये जाते हैं| चाहे वह दुनिया भर के किसी भी चीज के बारे में कोई भी डाटा हो! इस वेबसाइट पर हर समय  रियल टाइम में दिखाया जाता है| जैसे दुनिया में हर सेकेंड कितनी जनसंख्या बढ़ रही है! कितनी जनसंख्या कम हो रही है! कितने डेथ हो रही है! कितने बच्चे जन्मे जा रहे हैं! कितना पैसा कहां-कहां खर्च हो रहा है और कितने कार बाइक्स बेचे जा रहे हैं! हर प्रकार का डाटा इस वेबसाइट के अंदर आपको रियल टाइम में मिलेगा|यदि आपको इस प्रकार का कोई भी डाटा किसी भी उपयोग के लिए चाहिए तो, आप इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी डेटा उठा सकते हैं आपको उसी समय का डाटा मिलेगा क्योंकि यह वेबसाइट टाइम टू टाइम अपडेट होती रहती है| वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए Image पर क्लिक करें....
तो यह थी टॉप 5 ऐसी रहस्यमई और अदभुत websites जो कि वास्तव में ही बहुत अजीब और गजब की है और लोगों को हैरत में डाल देती है। तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों परिवार में शेयर जरूर करना और दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजियेगा।





