Best Pic Resize app | सबसे बेस्ट फोटो कंप्रेसर अप्प
नमस्कार दोस्तों,
    मेरा नाम है अरविंद माच्छी और आप सभी का एकबार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग "Mr. Smart Khopadi" में। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कोई भी Image, Photo को Resize, Reduce, Compress करने के बेस्ट तीन Apps के बारे में, जो कि Google Play Store में उपलब्ध हैं।
    दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम किसी वेबसाइट पर किसी प्रकार के फॉर्म भर रहे होते हैं और हमें हमारी फोटो अपलोड करनी होती है और वो भी वेबसाइट के बताए गयें साइज में। ऐसे समय में हमें हमारे फोटो को resize करना पड़ता है। हालाँ की फोटो Resize करने के लिए कई सारे ऐप हमें गूगल प्ले स्टोर में मिल जाते हैं। परंतु हम जिन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं वह बाकी Apps के मुकाबले काफी बेहतरीन हैं। क्योंकि यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और हमें फोटोस की जो साइज चाहिए वह हमें इन Apps में बड़ी आसानी मिल जाती हैं, चाहे वह फोटोस की डायमेंशन हो या फिर उसकी वेटेज हो। 
1. Photo & Picture Resizer: Resize, Reduce, Batch
एंड्रॉयड फोन से फोटो को Resize करने के लिए यह ऐप सबसे बेस्ट है। इस ऐप में हमें फोटो का Height, Width कम करने और Percentage के हिसाब से साइज कम करने की सुविधा मिल जाती है। साथ ही Batch (Bulk) में फोटो Resize करने की सुविधा भी मिल जाती है। इस App की खास बात मुझे यह लगी कि, अगर हमें किसी फोटो की Size 20KB भी तक ही चाहिए, तो इस App की मदद से हमें अपनी फोटो के साइज बड़ी आसानी से 20 केबी तक रख सकते हैं। 
App की जानकारी:
Name : Photo & Picture Resizer: Resize, Reduce, Batch
Size : 8.8MB
Rating : 4.4 
Installs : 10,000,000+
Download Link : Picture Resizer
2. Reduce Photo Size
यह भी काफी अच्छी App है और इसकी साइज काफी कम है जो कि सिर्फ 1.8MB है और अब तक इसको 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल किया है इस ऐप में हमें ज्यादा फीचर तो नहीं मिलते हैं लेकिन सिर्फ फोटो को रिड्यूस करने के लिए यह हमारी काफी हेल्प कर सकती है।
App की जानकारी:
Name : Reduce Photo Size
Size : 1.8MB
Rating : 3.7
Installs : 5,000,000+
Download Link : Reduce Photo Size
2. Photo Compress 2.0
यह App Image/Photo की साइज कम करने के लिए सबसे बेस्ट इमेज कंप्रेशर ऐप में से एक हैं। इस ऐप की मदद से हम अपने फोन की गैलरी या कैमरा से फोटो लेकर उसे Compress/Crop और Resize अपने हिसाब से कर सकते हैं और यह है App एक भारतीय App हैं ।
App की जानकारी:
Name : Photo Compress 2.0
Size : 1.7MB
Rating : 4.1
Installs : 1,000,000+
Download Link : Photo Compress 2.0
धन्यवाद दोस्तों,
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों परिवार में शेयर जरूर करना और दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजियेगा।






