108MP कैमरा वाला फोन और वो भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ! जानें कीमत

108MP कैमरा वाला फोन और वो भी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ!


शाओमी Mi Mix Alpha Smartphone 7.92 -इंच Super AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2088 x 2250 है और इसकी 388 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 2.96GHz octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12GB रैम के साथ आता है. शाओमी Mi Mix Alpha Android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फिलहाल यह अभी एक कॉन्सेप्ट डिवाइस की तरह पेश किया गया है और कंपनी ने इसका मास प्रॉडक्शन शुरू नहीं किया है। कंपनी साल अंत में फोन का लिमिटेड प्रॉडक्शन करेगी जिसकी कीमत 19,999 युआन यानी लगभग 2,00,000 रुपये होगी।




फोन में है फ्लेक्सिबल डिस्प्ले

कंपनी ने इस फोन में फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया है। फोन के सराउंडेड डिस्प्ले में साइड में कोई बेजल्स नहीं है। फोन के टॉप और बॉटम में बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। फोन का डिस्प्ले लगभग पूरी बॉडी को कवर कर लेता है। AI एल्गॉर्थिम के इस्तेमाल से फोन यह सेंस कर सकता है कि यूजर डिसप्ले के किस साइड को देख रहा है जिसके बाद डिस्प्ले का वह हिस्सा ऐक्टिव हो जाता है।




108MP कैमरा!

यह कंपनी का पहला 108MP कैमरे वाला फोन है। फोन में सैमसंग कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को बनाने के लिए टाइटेनियम अलॉय और सैफायर का इस्तेमाल किया गया है।




कीमत और उपलब्धता

फिलहाल यह अभी एक कॉन्सेप्ट डिवाइस की तरह पेश किया गया है और कंपनी ने इसका मास प्रॉडक्शन शुरू नहीं किया है। कंपनी साल अंत में फोन का लिमिटेड प्रॉडक्शन करेगी जिसकी कीमत 19,999 युआन यानी लगभग 2,00,000 रुपये होगी।




Mi Mix Alpha में ये हैं खूबियां

यह फोन कंपनी के MIUI अल्फा ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 7.92 इंच फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 2088x2250p है। फोन में क्वालकॉम 855+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB रैम, 4,050mAh बैटरी और 40W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 20 MP वाइड एंगल कैमरा और 12 MP पोट्रेट कैमरा दिया गया है।




और नया पुराने