अनोखी सजा: फैजल ने 21 बार "भारत माता की जय" का नारा लगाते हुए, राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी!

 

MSK Short News: 'पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत मुर्दाबाद' के नारे लगाने के आरोपी फैजल निसार को MP हाईकोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है। साथ ही HC ने आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी है कि मुकदमे के खत्म होने तक महीने के पहले और चौथे मंगलवार को 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए जबलपुर पुलिस थाने में फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को 21 बार सलामी देगा। इसके अलावा HC ने 50,000 रुपए के निजी बांड और 50 हजार की एक सॉल्वेंट पर रिहा किया है।
और नया पुराने