चीन-पाक से निपटने के लिए भारत ने स्वदेशी तकनीक से विकसित RudraM-II मिसाइल लॉन्च कर दिया है। एयर टू सरफेस मिसाइल का DRDO ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर परीक्षण किया। वायु सेना के Su-30 MK-I फाइटर जेट ने बुधवार सुबह 11.30 बजे मिसाइल को समुद्र में बने टारगेट पर दागकर बर्बाद कर दिया। यह 200KG तक का विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। मिसाइल की बड़ी खासियत ये है कि यह राडार की पकड़ में नहीं आएगा।
भारत: सुपर किलर मिसाइल RudraM-II लाँच
Arvi Digital
0
