CSK के खिलाफ खेले जा रहे मैच में GT के ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्ले से सुनामी ला दी है। दोनों खिलाड़ियों ने 50-50 गेंदों में शतक ठोक दिया है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई। गिल के IPL करियर का ये चौथा शतक है। वहीं साई सुदर्शन का पहला शतक।