दोस्त को ₹2,000 भेजने के बाद चेन्नई में शख्स को आया खाते में ₹753 करोड़ होने का एसएमएस

चेन्नई में मेडिकल शॉप कर्मचारी द्वारा अपने बैंक खाते से दोस्त को ₹2,000 भेजे जाने के बाद उसे एक एसएमएस मिला जिसमें बैलेंस ₹753 करोड़ था। ₹15,000/माह कमाने वाले शख्स ने तुरंत बैंक से संपर्क किया। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता के अनुसार, तकनीकी खामी के चलते सिर्फ एसएमएस में यह राशि दिखी जबकि खाते में इतने पैसे नहीं थे।
और नया पुराने