केंद्र सरकार ने उस अकाउंट को फर्जी बताया है जो खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का फेसबुक पेज बता रहा है। सरकार ने कहा, "यह फेसबुक अकाउंट फर्जी है। बीएसएफ का आधिकारिक फेसबुक पेज '@OfficialPageBSF' है। पुख्ता जानकारी के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://bsf.gov.in पर जाएं।" गौरतलब है कि इस फेसबुक पेज पर 1.21 लाख फॉलोअर्स हैं।
फर्जी है: खुद को बीएसएफ का फेसबुक पेज बताने वाले अकाउंट पर सरकार
Arvi Digital
0
