गौतम अडानी के साथ ही ये साल कई उद्योगपतियों के लिए ठीक नहीं है। अडानी के साथ अंबानी ने इस साल सबसे ज्यादा दौलत गंवाई | अब इस लिस्ट में डी मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी को भी तगड़ा घाटा हुआ है। दमानी को 1 जनवरी से अब तक 2.67 अरब डॉलर (₹22,143 करोड़ ) डूब गए हैं। Bloomberg बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबित, मोटी रकम गंवाने के बाद फिलहाल राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ 16.7 अरब डॉलर है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
