|  | 
| अपने आधार कार्ड पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम कार्ड | 
आजकल किसी के आधार कार्ड (Aadhar Card) या किसी अन्य आईडी कार्ड से धोखाधड़ी करना बहुत आसान हो गया है। ऐसे में इंटरनेट (Internet) की इस दुनिया में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपको भी लगता है कि कोई और आपके नाम से सिम कार्ड (SIM Card) का इस्तेमाल कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको वो तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपके नाम से कोई दूसरा सिम कार्ड चल रहा है या नहीं। यह सुविधा दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications)  द्वारा प्रदान की जाती है। इसके लिए एक पोर्टल (Portal) भी शुरू किया गया है। आइए जानते हैं…
DoT ने https://tafcop.dgtelecom.gov.in डोमेन (Domain) से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देश भर में चल रहे सभी मोबाइल नंबरों (Mobile Numbers) का डेटाबेस (Database) अपलोड किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से स्पैम और धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है। अगर आपको लगता है कि कोई और आपके नाम से आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस संबंध में इस वेबसाइट (Website) के जरिए शिकायत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इस वेबसाइट का इस्तेमाल…
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर (Mobile Browser) या किसी लैपटॉप (Laptop) या किसी कंप्यूटर (Computer) में https://tafcop.dgtelecom.gov.in ओपन करें। इसके बाद अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से जो अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर (Mobile Number) लिंक हैं वह दर्ज करें। अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। उस ओटीपी (OTP) को दर्ज करें और मान्य करें।
ओटीपी (OTP) को वेरिफाई (Verify) करने के बाद आपके नाम से (आधार कार्ड से ) एक्टिव (Active) सभी नंबरों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी की भी रिपोर्ट कर सकते हैं। उसके बाद सरकार उन नंबरों की जांच करेगी जो आपके नंबर पर चल रहे हैं और जिसके लिए आपने शिकायत की है।
वर्तमान में कुछ सर्किल (Circles) के लिए ही https://tafcop.dgtelecom.gov.in जारी किया गया है। जल्द ही इसे सभी सर्किल  (Circles) में जारी किया जाएगा। एक आईडी पर अधिकतम नौ नंबर सक्रिय हो सकते हैं, लेकिन अगर इस पोर्टल में आपको एक नंबर दिखाई देता है जो आपके नाम पर है लेकिन आप उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप नंबर के बारे में शिकायत (Complain) कर सकते हैं। इसके बाद सरकार उस नंबर को ब्लॉक (Block) कर देगी।



