सोशल नेटवर्किंग के सबसे बड़े प्लेटफार्म और दुनियाभर करोड़ों लोगों के पसंदीदा यूट्यूब पर आज ही के दिन पहला वीडियो अपलोड किया गया था । यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को सैन डिएगो चिड़ियाघर की अपनी यात्रा का वीडियो यूट्यूब पर पहली बार अपलोड किया था । इसके एक वर्ष के भीतर इस साइट पर करीब 10 करोड़ वीडियो अपलोड किए गए और आज इसपर कितने वीडियो हैं यह गिनना भी मुश्किल है ।
आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड किया गया था पहला वीडियो
Arvi Digital
0
