Alert ! तुरंत हटाएं ये ऐप और जल्दी बदलें Facebook का पासवर्ड !


     गूगल ने अपने प्ले स्टोर से एक खतरनाक ऐप को हटाया ये ऐप लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हैकर्स तक पहुंचा रही थी। इस ऐप का नाम है क्राफ्ट्स आर्ट कार्टून फोटो टूल्स डाउनलोड करने के बाद जब यूजर इसे खोलते हैं तो यह ऐप यूजर को फेसबुक से लॉग-इन करने को कहती है, जिसमें यूजर अपने फेसबुक का लॉग-इन और पासवर्ड भरते हैं। ऐसे में ऐप को अनइंस्टॉल कर अपने फेसबुक का पासवर्ड भी बदल लें।

और नया पुराने