|  | 
| अब नए रंग में दिखेगा WhatsApp, आपके लिए बदलने वाला है चैटिंग का अंदाज | 
    WhatsApp अपना रंग बदलने की तैयारी में है। यह आपको चैटिंग (chatting) का एक नया अनुभव भी दिलाएगा। दरअसल कंपनी अपने व्हाट्सएप नोटिफिकेशन इंटरफेस (notification interface) में बदलाव पर काम कर रही है। फिलहाल यूजर्स को हरे रंग (green color) के नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं। लेकिन अब यूजर्स को डार्क ब्लू कलर (dark blue color) में नोटिफिकेशन मिलेगा।
इन चीजों का रंग बदल जाएगा
    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया व्हाट्सएप बीटा (WhatsApp beta) अपडेट जारी किया है। इसके तहत डार्क मोड में आने वाले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट जैसे Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू में बदला जाएगा। आपको बता दें कि यह फीचर लाइट मोड में काम करेगा। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर मिलने वाले नोटिफिकेशन का लोगो और बैज भी नए रंग में नजर आएगा।
कंपनी फ्लैश फीचर पर भी काम कर रही
    कंपनी इन दिनों कई फीचर्स (features) पर काम कर रही है। फिलहाल WhatsApp नए फ्लैश कॉल फीचर (Flash Call feature) पर भी काम कर रहा है। इसके तहत यूजर के फोन पर वॉट्सऐप लॉगइन के दौरान वेरिफिकेशन के लिए फ्लैश कॉल किया जाएगा, जिसे तुरंत डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए ओटीपी के तौर पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड (verification code) भेजा जाएगा।
    नए फीचर के जरिए यूजर्स एसएमएस वेरिफिकेशन (SMS verification) प्रोसेस की तुलना में तेजी से लॉग इन कर सकेंगे। गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। आम यूजर्स के लिए इसे कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी नहीं कहा जा सकता। आपको बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर का रंग भी बदला गया था।
