तुरंत Delete करें WhatsApp Pink Fake ऍप! चुरा रही है आपके फोन का डेटा!

दोस्तों आपने भी ध्यान दिया होगा कि WhatsApp Pink के नाम से एक संदेहपूर्ण ऐप कई स्मार्टफोन में आजकल देखने को मिल रही हैं। शायद आपके भी स्मार्टफोन में यह ऐप हो सकती हैं। यह ऐप भी अपने नाम के तरह पिंक कलर की हैं, जब की Original WhatsApp ऐप की कलर ग्रीन हैं। इस ऐप का कलर देख कर ही संदेह होने लगता हैं।


यह ऐप एकबार आपके फोन में इनस्टॉल हो जाये तो यह ऐप आपके फोन का डेटा बड़ी आसानी से चुरा सकती हैं! इस ऐप के जरिये हैकर आपके फोन को कंट्रोल कर सकता है।

देखने में आ रहा है कि एक मैसेज यूजर के पास भेजा जा रहा है और इस मैसेज में एक लिंक दिया होता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर गुलाबी रंग की व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप दिखाई देती है। इस ऐप के बारे में वहाँ कहा गया है कि यह ऐप वैसा ही अनुभव देती है जैसा कि मौजूदा व्हाट्सएप ऐप दे रही है। साथ ही इसमें कुछ नये फीचर्स का भी प्रलोभन दिया जा रहा है।

इस लिंक पर क्लिक करने से आपके अनुभव में तो कोई बदलाव नहीं होगा किंतु आपके फोन में एक मैलीशियस ऐप तुरंत डाउनलोड हो जायेगी। इस ऐप का WhatsApp या Facebook से कोई संबंध नहीं है।

साइबर सिक्योरिटी के शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया ने एक ट्विट किया है। इसमें जानकारी दी गयी है कि आजकल व्हाट्सएप पिंक नाम से एक ऐप बहुत देखी जा रही है। इस ट्विट में शोधकर्ता ने कई स्क्रीनशॉट्स भी दिखाए हैं कि कैसे यूजर इस ऐप को WhatsApp समझ बैठता है।


WhatsApp भी अपने यूजर को किसी भी संदेहात्मक मैसेज को ओपन करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। WhatsApp ने कहा हैं की, "किसी भी व्यक्ति के पास इस तरह के असामान्य और संदेहात्मक मैसेज भेजे जा सकते हैं। सिर्फ व्हाट्एप ही नहीं, ऐसे मैसेज ईमेल या अन्य किसी इंटरनेट सर्विस ऐप पर भी भेजे जा सकते हैं। यूजर्स को हम किसी भी तरह के संदेहात्मक मैसेज को ओपन करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। जहां तक व्हाट्सएप की बात है तो हम यूजर्स से अपील करते हैं कि वे व्हाट्सएप में ही दिये गये टूल जैसे कि रिपोर्ट, रिपोर्ट ए कॉन्टेक्ट और ब्लॉक कॉन्टेक्ट का प्रयोग करें।"


सिर्फ WhatsApp Pink ही नहीं, ऐसे कई सरे फेक ऐप इंटरनेट पर मौजूद हैं, जो हैकर्स द्वारा यूजर्स का डेटा चोरी करने के लिए बनाये गए हैं। तो दोस्तों ऐसे ऐप से दो गज की दुरी हैं जरुरी।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर दिल में कोई बात हो तो कमेंट कर दीजिए। मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।


।। सतर्क रहिए ।। सुरक्षित रहिए ।।

।। जय हिंद ।।
और नया पुराने