एलपीजी रसोई Gas Cylinder की बुकिंग (Booking) को लेकर सरकार जल्द ही नया नियम ला सकती है। इसमें ग्राहक किसी अन्य गैस एजेंसी से सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अभी उपभोक्ता अपनी कंपनी की एजेंसी से ही सिलेंडर रिफिल के लिए बुकिंग कर सकता है। सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही हैं कि उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी गैस और रिफिल की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया जाए। पिछले साल 1 नवंबर 2020 से कुछ बदलाव लागू किए गए थे। जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग ओटीपी आधारित (OTP Base) थी, जिससे बुकिंग सिस्टम (Booking System) और सुरक्षित और बेहतर हो सके।
एलपीजी बुकिंग (LPG Booking) : उपभोक्ताओं को मिलेगी आसानी
उपभोक्ताओं के लिए LPG गैस और रिफिल की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया जाए इस बात पर सरकार और तेल कंपनियां विचार कर रही हैं। पिछले साल जब नए एलपीजी नियमों पर चर्चा हो रही थी तो यह भी माना गया था कि उपभोक्ताओं को एलपीजी रिफिल के लिए अपनी गैस एजेंसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। जो भी अन्य गैस एजेंसी उसके करीब हो, उससे उसका एलपीजी सिलेंडर रिफिल करवाएं। सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी।
क्या किसी एजेंसी से एलपीजी (LPG) रिफिल (Refile) किया जाएगा?
अक्सर देखा जाता है कि कई बार उपभोक्ता को अपनी ही गैस एजेंसी से बुकिंग करने के बाद रिफिल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि उपभोक्ता की गैस एजेंसी उसके घर के नजदीक और किसी अन्य क्षेत्र में नहीं होती है। जहां डिलीवरी में देरी होना स्वाभाविक है। अब यह माना जा रहा है कि कोई उपभोक्ता गैस एजेंसी है, वह किसी भी गैस एजेंसी से रिफिल प्राप्त कर सकती है। यानी अगर किसी उपभोक्ता के पास आईओसी (IOC) सिलेंडर है तो वह उसे बीपीसीएल (BPCL) से भी भरवा सकता है। इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं। सरकार ने इस संबंध में तेल कंपनियों को निर्देश भी जारी किए हैं।
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder): नो एड्रेस प्रूफ सिलेंडर (No Address Proof Cylinder)
एलपीजी कनेक्शन के नए नियमों के मुताबिक अब आप बिना एड्रेस प्रूफ के 5 किलो के शॉर्ट-सिलेंडर का कनेक्शन ले सकेंगे। इस छोटे गैस सिलेंडर से उन लोगों को फायदा होगा जो प्रवासी हैं। उनके लिए ड्रेस प्रूफ का इंतजाम करना मुश्किल होता है। ऐसे में यह व्यवस्था उनके लिए सुविधाजनक साबित होगी। इस छोटे सिलेंडर को देश भर में किसी भी बिक्री केंद्र या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लोकेशन से रिफिल किया जा सकता है। मतलब आप इसे पेट्रोल पंप से भी ले सकते हैं।
