Mobile में Quad कैमरा का उपयोग

दोस्तों आज कल market में नए नए मोबाइल लांच हो रहे हैं | इन नए नए mobile में हमें अलग-अलग तरह के कैमरे दिखाई देते हैं | जैसे कि Depth sensor, ultra wide angle camera, telephoto lens, monochrome camera, macro camera| लेकिन क्या आप इन-कैमरा का उपयोग करना भी जानते हैं? अगर आप इन कैमरा का उपयोग नहीं करना जानते हो तो आइए जान लेते हैं कि इन कैमरा का उपयोग कैसे होता है|

Main Camera - 

दोस्तों आप कौन सा भी मोबाइल लो जो स्मार्ट है उस स्मार्ट फोन में एक मैन कैमरा तो होता ही है और वह नॉर्मल फोटो क्लिक करता है | पुराने स्मार्टफोन में जब एक ही काम रहता था तब यही एक वह कैमरा था, लेकिन अब एक से ज्यादा cameras यूज होता है, तो यही मेन कैमरा उसमें help करता है | आजकल के मोबाइल फोन में 13, 16, 32, 48, 64, 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा का use किया जाता है |

depth sensor -   

आजकल के स्मार्ट फ़ोन में 2 मेगापिक्सेल 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर हमे देखनेको मिलता है, तो इस डेप्थ सेंसर का उपयोग कैसे करते है जान लेते है |यहां पर जो मैन कैमरा होता है वह main object पर फोकस करता है और जो depth sensor रहता है वह बैकग्राउंड इमेज को blur करता है | इससे ऑब्जेक्ट और बैकग्राउंड अलग अलग दिखाई देते हैं |

Wide angle Camera - 

ल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा यह आजकल हर मोबाइल में हमें मिल जाता है| यह कैमरा है वह बहुत ही यूज़फुल होता है | इसका उपयोग यह है कि हम एक जगह खड़े रहकर बहुत बड़े एंगल का इमेज कैप्चर कर सकते हैं |
जैसे की आप अपने घर में हो और एक छोटे से रूम में हो और आपके रूम में 10 15 लोग इकट्ठा आ गए और आप उन सब का साथ में फोटो खींचना चाहते हो तो उस वक्त आपको यह Wide angle Camera का उपयोग हो सकता है | हमारा जो मैन कैमरा है उससे हम ज्यादा area cover नहीं कर सकते तो उस वक्त हम Wide angle Camera का उपयोग कर सकते है |
 

Telephoto lens - 

यह जो टेलिफोटो लेंस कैमरा है यह हमें ज्यादातर MID रेंज mobile और फ़्लैगशिप मोबाइल में देखने को मिलता है, आपने देखा होगा कि जब लाइव क्रिकेट चालू रहता है तब फोटोग्राफर क्रिकेट चालू होते हुए भी एक क्रिकेटर की दौड़ते हुए बहुत अच्छी तरह से फोटो निकालते हैं , इतनी अच्छी फोटो निकालने के लिए वह टेलिफोटो लेंस का उपयोग करते हैं, बिलकुल इसी तरह से आप अपने मोबाइल से अच्छी फोटो खींच सकते है |
लेकिन अगर आप लो लाइट कंडीशन में अगर टेलीफोटो लेन्स का उपयोग करते है तो शायद आपके फोटो इतने अच्छे न आये , क्यों की लो लाइट कंडीशन में ये इतने अच्छे से काम नहीं करता |
 

monochrome lens - 

मोनोक्रोम लेंस का उपयोग ज्यादातर अभी मोबाइल में नहीं होता लेकिन यह मोनोक्रोम कैमरा बहुत ही यूज़फुल है, इस मोनोक्रोम प्लेंस के साथ आप बेहतरीन से बेहतरीन ब्लैक एंड वाइट फोटो क्लिक कर सकते हैं| मोनोक्रोम कैमरा और मेन क्या मेरा उसमें आरजीबी कलर फिल्टर का डिफरेंस होता है | तो जब भी आप कोई भी फोटो क्लिक करते हो तो जो मेन कैमरा और मोनोक्रोम कैमरा रहता है उसकी मदद से एक बेहतरीन ब्लैक एंड वाइट फोटो क्लिक होती है|
 

macro camera -

माइक्रो कैमरा का उपयोग हमें तब होता है जब हमें छोटी से छोटी चीज को डिटेल में क्लिक करना होता है, कई बार हम छोटी सी चीजें देखते हैं जो बहुत ही प्यारी होती और हमें उनकी तस्वीर पास से लेनी होती है तो हम यहां माइक्रो कैमरा का उपयोग कर सकते हैं|

और नया पुराने