Mobile Charging में आने वाला है क्रांतिकारी बदलाव, घूमते-फिरते Battery हो जाएगी फुल!

मोबाइल खरीदते समय हम अक्सर चार्जर के बारे में जरूर पूछते हैं. मोबाइल चार्ज करते वक्त फोन से दूर रहना भी हमेशा लोगों को अखरता है. लेकिन अब आपको बैटरी चार्ज करते वक्त वायर से आजादी मिलने वाली है. अब फोन को कमरे में कहीं भी रखकर चार्ज किया जा सकेगा. जानिए इस नए क्रांतिकारी बदलाव के बारे में.

आ रही Air Charge Technology

बहुत जल्द एक नई टेक्नोलॉजी आने वाली है. इसे Air Charge Technology कहा जा रहा है. इसकी खासियत ये है कि आप एक तय दूरी पर चार्जिंग वायर या डॉक पर लगाए बिना मोबाइल चार्ज कर सकेंगे. ये हवा में ही मोबाइल चार्ज कर देगी. 

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने ताजा ब्लॉग में MI Air Charge Technology का खुलासा किया गया है. 

Image Source : www.blog.mi.com

ब्लॉग में बताया गया है कि इस टेक्नोलॉजी में Space positioning और Energy Transmission का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 5 Phase वाले एन्टीना की मदद से मोबाइल फोन को डिटेक्ट किया जाता है. Beamforming के जरिए सपंर्क में आते ही मोबाइल की बैटरी चार्ज होने लगती है.

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट में बताया गया है कि घर में एक यूपीएस के आकार का डॉक लगाना होगा. इस डॉक से चार्जिंग के लिए सिग्नल भेजे जाते हैं. मोबाइल फोन संपर्क में आते ही अपनेआप चार्ज होने लगता है.

यह टेक्नोलॉजी Apple के नए चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी एडवांस हैं.

बताते चलें कि Apple ने हाल में अपने नए iPhone 12 के साथ वायरलैस चार्जिंग (Wireless Charging) को इंट्रोड्यूस किया है. हालांकि इस टेक्नोलॉजी में एक डॉक दिया जा रहा है. मोबाइल को इस डॉक में रखने पर ही चार्जिंग हो पाती है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Source : www.zeenews.india.com

और नया पुराने