Smartphone की बैटरी के बारे में कुछ बातें

 Smartphone की बैटरी के बारे में कुछ बातें

1) ओवरनाइट चार्जिंग : आपने सुना होगा की मोबाईल को पूरी रात चार्जिंग मे लगा के सोना नही चाहिये, इससे आपके मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है , आपका फोन खराब हो सकता है, ये जो बात है वो मार्केट मे तब आई थी जब मोबाइल मे निकेल आयन बॅटरी का उपयोग किया जाता था और उस वक्त स्मार्टफोन इतने जादा स्मार्ट नही थे जितने आज २०२१ मे है। आज कल के स्मार्टफोन मे आपने देखा होगा की जितने भी बॅटरीज इस्तेमाल होती है वो सारी लिथियम आयन बॅटरीज होती है। आज कल के मोबाइल मे जो प्रोसेसर युज किया जाता है वो प्रोसेसर काफी पावरफुल होता है, और उस मे ऐसा फंक्शन डाला जाता है कि एक बार अगर आपका मोबाईल १००% चार्ज हो जाये तो आप का चार्जिंग का कनेक्शन ऑटोमॅटिक बंद हो जाता है, ताकि आपका मोबाइल और जादा चार्ज ना हो। 

तो हम कह सकते है कि अभी के जो मोबाईल है उसे हम चार्जिंग पे लगा के सो सकते है लेकिन ध्यान रखे की मोबाईल अपने सिर के पास चार्जिंग को लगा कर ना रखे क्योंकि कभी भी आपके मोबाइल मे खराबी आ सकती है, या लाईट का कुछ प्रॉब्लेम हो सकता है जैसे शॉर्टसर्किट, या फिर आप के चार्जर का कुछ भी प्रॉब्लेम हो सकता है, इसलिए आप अपने मोबाइल को अपने सिरहाने से दूर रखके ही सोईये।

२) अपने मोबाइल को दूसरे मोबाइल के चार्जर से चार्ज करना : इसके बारे मे हम कैसे सकते है की इस मे कुछ सच्चाई भी है और कुछ अफवा भी है, जैसे कि हम देखते है कि अगर आपके पास सॅमसंग का मोबाईल है और आपने ओपो, विवो जैसे ब्रांडेड मोबाईल का अगर चार्जर युज किया तो फिर कोई बात नही है क्यूकी ब्रँडेड कंपनीयो के चार्जर मोबाईल के सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए ही डिझाइन किये जाते है, और उन चार्जर को आप कोनसे भी मोबाईल को चार्जिंग करने मे युज कर सकते है, लेकिन आप अगर कोई भी लोकल ब्रांड का चार्जर युज करते है तो आपके मोबाइल के लिए यह खतरनाक हो सकता है। ऐसे मे हमे ये भी ध्यान रखना चाहिए कि ब्रँडेड मोबाईल का चार्जर बताकर लोकल कंपनी का चार्जर इस्तेमाल न हो ।

३) गर्म स्थान पर मोबाइल का उपयोग करना : दोस्तो यह गलतियां जादातर स्कूल या कॉलेज के बच्चे करते है वो जादातर गर्म जगहों पे मोबाईल को युज करते है उसमे जादातर गेम खेलने के लिए ही युज करते है उन्हे लगता है कि गर्म जगो पे मोबाईल यूज करने से मोबाईल को कुछ नही होगा क्योकि हमारा मोबाईल स्मार्ट है, लेकिन इसे क्या होता है की हमारे मोबाईल की बॅटरी ज्यादा गर्म हो जाती है और बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है, और आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ प्रभावित हो सकती है| 

४) मोबाईल बॅटरी को पुरा ड्रेन होने के बाद ही चार्ज करना चाहिए क्या ? : आप सोच रहे होंगे कि आपके मोबाइल की बैटरी को कब चार्ज किया जाए, इसका जवाब बहुत आसान है कि आप जब भी चाहे अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज कर सकते हैं। कुछ लोग कहते है की हमारे मोबाईल की बॅटरी पुरी ड्रेन होने के बाद ही चार्ज करनी चाहिए या चार्जिंग केवल तभी लगानी चाहिए जब वह 10% या 20% हो| तो दोस्तों, ऐसी कोई बात नहीं है, हम जब चाहें अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं चाहे वह 60% हो या 80% हो | 

५) अपने मोबाइल को हाई वॉल्ट चार्जर से चार्ज करना नहीं चाहिये ? : ऐसी बातें सुनकर कुछ लोग घबरा जाते हैं, उन्हें लगता है कि फोन की बैटरी खराब हो सकती है या उसे नुकसान हो सकता है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, दोस्तों आप अपने मोबाइल को हाय वोल्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं, क्योंकि आज के मोबाईल जो है वो इतने स्मार्ट है ही आपको कोई चिंता करने की जरूरत नही है| अगर आपका मोबाईल 15 वोल्ट चार्जर को सपोर्ट करता है और आपके पास अगर 65 वोल्ट का चार्जर (ओरिजिनल) है तो आप उस चार्जर का भी उपयोग कर सकते है,क्योंकी आपका मोबाईल उसे जितनी चाहिए उतनी ही वोल्ट लेगा | 

६) मोबाईल चार्ज करते समय मोबाइल का उपयोग करना : क्या मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाईल का उपयोग करना सही है? अगर आपका मोबाइल चार्ज हो रहा है तो आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल का उपयोग करते समय और मोबाइल को चार्ज करने के दौरान आप जो काम करते हैं, वह आपके मोबाइल को बहुत गर्म कर देता है। इसके पीछे कारण यह है कि बैटरी में इलेक्ट्रॉन की गति बढ़ जाती है जिसके कारण बैटरी गर्म हो जाती है।

७) बैटरी सेवर ऐप का उपयोग करना : दोस्तों, अगर आप बैटरी बचाने के लिए बैटरी सेवर ऐप का उपयोग करते हैं, तो क्या होता है कि बैटरी सेवर ऐप आपकी बैटरी का अधिक उपयोग करता है और आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी से ड्रेन करना शुरू कर देती है  क्योंकि जो हमारी मोबाइल के बैकग्राउंड में जो एप्लीकशन चलने वाली प्रक्रिया है उसे वो एप बंद करता है जैसे की अपने वाई-फाई को बंद करना, नेट को बंद करने इत्यादी। यह तो आप मॅन्युअली भी कर सकते हो| इसलिए मेरी सलाह है कि आप मोबाईल में बैटरी सेवर का इस्तेमाल न करें | 

और नया पुराने